रविवार, 13 अप्रैल 2025

एक नगर, चार शायर, तरही ग़ज़लें - 13-04-2025

 एक नगर, चार शायर, तरही ग़ज़लें   - 13-04-2025 

गेज डायरी :: एक कसबा, चार शायर, चार समकालीन ग़ज़लें -
समकालीन ग़ज़ल आधुनिक युग की संवेदनाओं का आईना है, जो परंपरा और नवीनता का अनूठा संगम प्रस्तुत करती है। यह प्रेम, दर्द और आध्यात्मिकता के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों, शहरी जीवन और व्यक्तिगत संघर्षों को भी बखूबी उकेरती है। भाषा की सादगी और गहराई इसे युवा पीढ़ी से जोड़ती है, जबकि शास्त्रीय ढांचा इसकी जड़ों को मजबूती देता है। समकालीन ग़ज़ल, समय के साथ बदलते हुए भी अपनी आत्मा को संरक्षित रखती है।
हमारे छोटे से शहर बैकुंठपुर में भी एक अरसे से समकालीन ग़ज़ल कही जा रही है. इस शनिवार नगर के चार शायरों ने एक ही ज़मीन पर जदीद गज़लें कहीं I आरम्भ इस बार मैंने यानि पद्मनाभ ने किया, और फिर क्रमशः शायर श्री ताहिर 'आज़मी', श्री रमेश गुप्ता व श्री विजय शान ने खूबसूरत गज़लें कहीं. फ़िलबदीह की यह गज़लें हैं, तो लाज़िमी है एक-आध मिसरे बहर से चूके हों I बहरहॉल, 'कोरिया रचना साहित्य मंच' के मंच पर एक वर्कशॉप तो चलती रहती है, जिसमें न केवल ग़ज़लगोई की जाती है, अपितु उसकी शास्त्रीयता और रवायत पर भी गौर फ़रमाया जाता हैI .
यह ग़ज़ल - बहरे रजज़ मुसम्मन में कही गयी है, हालाँकि अंतिम रुक्न में वज़न २२१२ न लेकर १२ (फ़उल) ले लिया गया है I (मुस्तफ़इलुन मुस्तफ़इलुन

मुस्तफ़इलुन फ़उल 2212 2212 2212 १२ जो की मूल सालिम बहर से थोड़ा अलग है. यह वही बहर है जिसमें बशीर बद्र और निदा फ़ाज़ली ने कई प्रयोग किए हैंI


प्रस्तुत हैं चार समकालीन तरही गज़लें -




 ********************


ग़ज़ल ०१ ::  - पद्मनाभ 'गौतम' ✍️


हम इत्रो-अश्को-आब थे, पेट्रोल हो गए

इंसान दौरे बेहिसी में ट्रोल हो गए


इक्कीसवीं सदी का सफ़र, यूँ हुए पामाल

सपनों के रास्ते पे तारकोल हो गए


सोचा ये किस ने, होगा यूँ  फ़ितूरे-मोबाइल

बहती नदी थे लोग फेवीकोल हो गए


ये दौर नया इतना भी ख़ुश-हाल नहीं, बस 

फैले थे नंगे हाथ जो, कश्कोल हो गये


दौड़ाया हमें ज़िंदगी ने इस कदर यहाँ

भाषा के अपने शौक थे, भूगोल हो गए


ये ख़ुदकुशी है, खोज नहीं है ये एआई

इन्सां के ख़ुद के इल्म ही बे-मोल हो गए


कहता ग़ज़ल हूँ छोड़ नज़ाकत-ओ-रवायत

आलिम हँसे हैं, बोल औल -फ़ौल हो गए


दौरे-बेहिसी - संवेदनाविहीनता का दौर, ट्रोल - मोटी चमड़ी वाले खूँखार भीमकाय जीव।

पामाल – पददलित, कशकोल - फ़कीर का कमंडल, नज़ाकत-ओ-रवायत - कोमलता और परम्परा, औल -फ़ौल - नॉनसेंस, बकवास




                                         पद्मनाभ 'गौतम' 


ग़ज़ल -०२ :: - ताहिर 'आज़मी' ✍️


हम इश्क़ के बाज़ार में माखौल हो गए

ख़ुदग़र्ज़  बेवफ़ा सभी अनमोल हो गए


लुकमा हराम रास तो आया उन्हें मगर

जुग्राफिया से जिस्म के बेडौल हो गए


वो साज़े अजल छेड़ने की ज़िद पे है अड़े

पुर सोज़ मुआशरे के ये माहौल हो गए


तेरे लबों के अक्स का लहजे पे है असर

शीरीं ग़ज़ल के कितने मेरे बोल हो गए


कल शहर में तो नगम-एअम्नो-अमान था

मंज़र यहां के किस लिए पुरहौल हो गए


इल्ज़ाम मेरे सर का जो आयद हुआ उन्हें

मासूमियत की इक सुफैद खोल हो गए


ख़ैरात-ए-वस्ल के लिए ताहिर मेरा गुरेज़ 

ताउम्र हम तो बे-कफ़-ओ-कशकोल हो गए





                                                            ताहिर 'आज़मी' 

ग़ज़ल -03 :: - रमेश गुप्ता✍️


बहती नदी बादे सबा कल्लोल हो गये

तेरी वफ़ा में हम सनम अनमोल हो गये


आती नहीं नींदें मुझे हालात देखकर

घर में कई चंगेज़-औ-मंगोल हो गये


हैरत में हैं वो मेरी तबीयत को देखकर

जो कह रहे थे रोज़ हम बे-तोल हो गये


हैवानियत हद पार अब बेटी कहाँ रहे

क़ानून में भी सैकड़ों अब झोल हो गये


पैदा किया पाला जिन्हें घर द्वार बेचके

वे कह रहे माँ बाप को बकलोल हो गये


कल्लोल - तरंग, लहर    



                                                                 रमेश गुप्ता


ग़ज़ल -04 ::   - विजय सोनी (शान )....✍️


दौरे सफ़र मे अपने हम मशगोल हो गए

कुछ यूँ हुआ की ज़िन्दगी मे झोल हो गए


कहने को हम नवाब थे किस्मत तो देखिए 

हाथों मे यार अपने अब कश्कोल हो गए


रहते थे जो अदब में उन लौंडो को देखिए 

दीवाली के तमंचे भी पिस्तौल हो गए  


दौरे-सफ़र निज़ाम का हासिल न कर सके 

बस आजिज़ी से लोग कुछ बे-मोल हो गए


हमने कफ़स को ढकने की ज़ब ज़ब भी बात की 

अपने बदन के कपड़े ही मस्कोल हो गए 


नफ़रत की बात हमने फिर यारों कभी न की 

हमसे मिले जो लोग वो हमसोल हो गए


गुरबत मे जीने का मज़ा मिलता रहा हमें 

मिलते रहे जो ख़ार वो मखमोल हो गए 


मशगोल -- व्यस्त 

कश्कोल --दान पात्र 

आजिज़ी -- विनती 

मस्कोल  -- कफ़न जैसा कपड़ा 

हमसोल  -- हमसफ़र 

मखमोल  -- मखमली बिस्तर

      


                                                    विजय सोनी (शान )




मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

एक नगर, चार शायर, तरही ग़ज़लें

एक नगर, चार शायर, तरही ग़ज़लें      

शहर की साहित्य सभा 'कोरिया रचना साहित्य मंच' के व्हाट्सअप ग्रुप में आज कल फ़िल-बदीह का आरम्भ हुआ हैI अर्थात, एक ज़मीन/तरह पर सभी शायर तरही ग़ज़ल कहते हैंI यह एक मजेदार काम है, इसमें तत्काल अशआर कह कर ग़ज़ल मुकम्मल करनी पड़ती हैI यह एक तरह से शायर के जेहन का परीक्षण भी है कि वह तत्क्षण किसी विषय या मुद्दे पर कैसा सोचता है, कहता हैI इसी सिलसिले में शहर के शायर श्री रमेश गुप्ता जी ने एक ग़ज़ल कही जिसका मतला है -


"जानकर अनजान हूँ मैं
किस तरह इंसान हूँ मैं"

यह मतला 'बहरे रमल मुरब्बा सालिम' में लिखा गया है जिसका मात्रा भार/ वजन है -

2122 2122 (फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन).

तरह मिलने की देर थी, फिर क्या था शायर जनाब ताहिर 'आज़मी' साहब,
जनाब विजय सोनी'शान' साहब एवं पद्मनाभ 'गौतम' यानि मैंने भी ग़ज़लें कह दीI चूँकि फ़िल-बदीह है इस लिए इक्का-दुक्का शेर बहर से चूके भी मिलेंगेपर वह केवल ज़ल्दबाज़ी का नतीजा हैI दोबारा लेखन में सब दुरुस्त हो जायेगाI किन्तु यह परंपरा यकीनन है बड़ी कारगर, एक वर्कशॉप की तरह I आप भी इन ग़ज़लों का लुत्फ़ उठाइये -


*******************************************************


 ग़ज़ल - 01 जानकर अनजान हूँ मैं


जानकर अनजान हूँ मैं

किस तरह इंसान हूँ मैं


लाख होंगे आप से पर

आप पर क़ुर्बान हूँ मैं


छोड़ देगा वो कभी यूँ

सोचकर हैरान हूँ मैं


अब मुसाफ़िर भी नहीं इक

रास्ता सुनसान हूँ मैं


ले गया क्या जान भी वो

लग रहा बेजान हूँ मैं


- रमेश गुप्ता✍️


                                                              

                                                शायर रमेश गुप्ता


///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////


गजल- 02 - देख कर  हैरान  हूँ  मैं


देख कर  हैरान  हूँ  मैं

चार दिन मेहमान हूँ मैं


गौर  से  देखें  अगर तो

आप की पहचान  हूँ मैं


आँख में ठहरूँ तो आँसू

 लब बसी मुस्कान हूँ मैं


मुझमे क्या तू ढूँढती है

ज़िन्दगी  वीरान  हूँ मैं


मुश्किलों का इक सफर हूँ

एक  पता  आसान  हूँ  मैं


ज़ुल्म देखूँ कुछ न बोलूँ 

क्या कोई बेजान हूँ मैं


मुझसे कैसे हो ख़ुशामद

आदमी  नादान  हूँ  मैं


- ताहिर आज़मी ✍️



                                       
शायर  ताहिर 'आज़मी'


///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////


ग़ज़ल- 3 - क्या बहुत नादान हूँ मैं


क्या बहुत नादान हूँ मैं

या बहुत आसान हूँ मैं


जबकि है पीछे जमाना

ख़ुद में गुम अन्जान हूँ मैं


ज़िन्दगी करती वसूली

तयशुदा तावान हूँ मैं


चेहरा ख़ामोशी है मेरा

दिल में पर तूफ़ान हूँ मैं


नफ़रतों को कंठ में धर

प्रेम का आख्यान हूँ मैं


बढ़ गया है ताप मन में

और शर-संधान हूँ मैं


जन्म का विद्यार्थी हूँ

कब कहा विद्वान हूँ मैं


विश्व इक दिन गाँव होगा

यूँ भी आशावान हूँ मैं


- पद्मनाभ गौतम ✍️


                                                


                                       शायर पद्मनाभ गौतम


///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////


ग़ज़ल - 04 - ख्वाब हूँ अरमान हूँ मैं 


ख्वाब हूँ अरमान हूँ मैं 

ग़ालिबन आसान हूँ मैं 


मज़हबी उन्माद से अब 

या  खुदा  हैरान  हूँ  मैं 


सर निगूं हो क्यूँ यहाँ तुम 

क़्या  यहाँ ख़ाकान हूँ मैं 


ये हवेली बाप की है 

बस  यहाँ  दरबान हूँ मैं


थी बुजुर्गों की नेकियाँ 

इसलिए  फैज़ान हूँ मैं 


हां तेरी चालाकियों से 

सच कहूं अनजान हूँ मैं 


इस रिवायत फ़िलबदी की

आबरू  हूँ  "शान"  हूँ  मैं 


विजय सोनी (शान)...✍️


ग़ालिबन -- सम्भतः

सर निगूं -- सर झुकाना 

फैज़ान ---  सफ़ल





                                     शायर विजय सोनी (शान)...


///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////


ग़ज़ल- 5 - अम्न-ओ-आमान  हूँ  मैं


अम्न-ओ-आमान  हूँ  मैं

इस जमीं  की शान हूँ मैं


ये चमन है एकता  का

देख  हिंदुस्तान हूँ मैं


खार से जो गुल न तौले

हाँ  वही  मीज़ान हूँ  मैं


आँधियों से कह दो कोई

सर  चढ़ा  तूफान  हूँ  मैं


तोड़ने की ज़िद न पालो

सख़्त  इतनी  जान  हूँ मैं


जो ख़ता खाए कभी ना

उस नज़र का बान हूँ मैं


साँझ  की  मैं  आरती हूं

सुबह की आज़ान हूँ मैं


कौन कहता है सफर में

बे -सरो-सामान  हूँ  मैं


जुर्म था सच मेरा कहना

अब  सरे -ज़िन्दान  हूँ मैं


- ताहिर आज़मी ✍️


///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////


ग़ज़ल - 06 - चढ़ रहा फिर सान हूँ मैं


चढ़ रहा फिर सान हूँ मैं

खूब थोथा ज्ञान हूँ मैं


पक रहा संग उम्र के अब

क्योंकि गरुहन धान हूँ मैं


बहुत संभव कल उगूँ अब

इस दिवस अवसान हूँ मैं


मैं नही हूँ ज्ञेय अकसर

गूढ़ इक अभिधान हूँ मैं


इस जगत से उस जगत के 

बीच इस दौरान हूँ मैं


जो भी चाहे ले के चल दे

क्या कोई सामान हूँ मैं


नई प्रतिभाओं का याजक

सरलमन अगवान हूँ मैं


देह मैं ख़ुद की ही छोलूँ

सरफिरा तरखान हूँ मैं 


बुलबुला हाँ बुलबुला हूँ

खोखला अभिमान हूँ मैं


- पद्मनाभ गौतम ✍️


गरुहन धान - देर से पकने वाली धान, ज्ञेय - जाना जा सकने योग्य, अभिधान - कथन, तरखान- बढ़ई   


///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////


गजल -7 - प्राची  में उत्थान  हूँ  मैं (सूर्य नमस्कार)



प्राची  में उत्थान  हूँ  मैं

प्रतीची  अवसान हूँ  मैं


जन्मदाता मैं समय का

व्योम का अभिमान हूँ  मैं


भास्कर  रश्मि  रथी  हूं

लोक का आह्वान हूँ  मैं


स्रोत मैं ऊर्जा का अक्षय

नियति का वरदान हूँ  मैं


ताप का वर्षा का कारक

हे  मनुज  कल्यान  हूँ  मैं


अनवरत  ये  चक्र  मेरा

स्वयं में  अंतर्ध्यान  हूँ  मैं


सर्व आभा में समाहित

भानु  मैं  हूं  भान  हूँ  मैं


- ताहिर आज़मी ✍️


///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////


ग़ज़ल - 8 द्वन्द हूँ अभिमान हूँ मैं 


द्वन्द हूँ अभिमान हूँ मैं 

ज्ञानियों का ज्ञान हूँ मैं 


तीर हूँ तरकश मे रख्खा 

पार्थ का संधान हूँ मैं 


क्यूँ मुझे दुत्कारते हो 

मंदिरों का दान हूँ मैं 


तुमने जिसकी कल्पना की 

हां वही अवसान हूँ मैं 


देश जिसपे गर्व करता 

बस वही बलिदान हूँ मैं 


मेरी ग़ज़लें पढ़ के देखो 

मीर हूँ रसखान हूँ मैं


व्यक्ति की अवचेतना में 

चेतना का भान हूँ मैं


विजय सोनी.. ✍️

///////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////




गुरुवार, 27 मार्च 2025

एक ज़मीन, तीन शायर, तीन गज़लें - 28 March 25

एक ज़मीन, तीन शायर, तीन गज़लें - 28 March 25


बैकुंठपुर कोरिया के शायर विजय 'शान' ने एक ग़ज़ल कही. उसी ज़मीन पर ताहिर 'आज़मी' और फिर मैंने यानी पद्मनाभ 'गौतम' ने भी  ग़ज़ल कही यह वाकया हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप का है. ग़ज़लें ठीक-ठाक बन पड़ीं तो इन्हें ब्लॉग में डाल रहा, जिससे दर्ज़ रहे रहे.  अपने विचार प्रकट कीजिये और आप इसी ज़मीन पर ग़ज़ल कहना चाहें तो झटपट भेज दीजिये. हम उसे नीचे जोड़ देंगे.

बह्र - बह्र-ए-रमल मुसमन महफूज़

फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन

वज़्न  - 2122/ 2122/2122/212


ग़ज़ल  - 01 - विजय 'शान'      

                                                     

जा रहे हो उस  तरफ क्या  रास्ता  महफूज़ है

घर हमारा  जल  गया है, आपका  महफूज़  है


ज़िंदगी की कश्मकश  में लड़ रहा था वो जहां

आंधियों  की  सरपरस्ती  में  दिया  महफूज़ है


ज़िंदगी  की  सारी  खुशियां हमने बांटी आपसे

इसलिए   तो   आज  भी  वो  राब्ता महफूज़ है


हमको  हैरत  हो  रही  है  क्या हुआ कैसे हुआ

पत्थरों के बीच भी इक आइना  महफूज़ है


मैं हिफाजत कर रहा था  दस्तखत की आपके

दिल की मेरी कोठरी में जो पता महफूज़ है


- विजय सोनी 'शान'✍️


                                                            ____________*****______________


ग़ज़ल 02 - ताहिर 'आजमी'


                                                            


ये ज़मीं महफूज़ है और आसमां महफूज़ है

सर पे अपने क्या हंसी ये सायबां महफूज़ है


दमबख़ुद सकते में हैं ये देखके मेरे हरीफ़

बर्क़ की ज़द में ये कैसे आशियाँ महफूज़ है


संग दिल से दिल लगाकर भी कभी टूटा नहीं

दिल मेरा महफूज़ है ये मेरी जां महफूज़ है


देख लो अहले नज़र मेरा ये तख्ते-दार से

जज़्बा-ए-शौक़-ए-शहादत का बयां महफूज़ है


गर ज़मीं ये तंग है जाए कहां बतला ज़रा

क्या सितारों से भी आगे का जहां महफूज़ है


कीजिए हक़ की हिमायत बोलिए कुछ तो हुज़ूर

आपके मुंह मे अगर सच्ची ज़ुबां महफूज़ है


ला मुहाला फ़िकरे मंज़िल छोड़ ताहिर आज़मी

कारवां महफूज़ मीर-ए-कारवां महफूज़ है


ताहिर आज़मीताहिर 'आज़मी'✍️


दमबखुद-आश्चर्य चकित, सकते में-शून्यता में, बर्क़ -बिजली, खामखां-बेवजह, तख्ते-दार-फांसी, सूली



                                           _________________***_____________________


ग़ज़ल 03 - पद्मनाभ 'गौतम'






क्या नज़र की हद से आगे कारवाँ महफूज़ है

क्या ख़ला खतरे में है या कहकशाँ महफूज़ है


आग की लपटों में दुनिया जल रही है दूर ग़र

यह समझना मत तुम्हारा आशियाँ महफूज़ है


ज़ोर इन मुँहज़ोर दरियाओं का है कुछ इस क़दर

नाख़ुदा ना कश्तियाँ ना  बादबाँ महफूज़ है


मर चुके हम-तुम कि अब देखेगा किसको कौन कब 

इश्क अचरज है कि ज़िन्दा, मेरी जाँ महफूज़ है


यूँ तो दुश्मनियों के जाने कितने बाइस हो गए

प्यार का जादू मुहब्बत दरमियाँ महफूज़ है


हम चले जाएँगे दुनिया से मगर है यह सुकूँ

बज़्म में मौजूद थे, यह दास्ताँ महफूज़ है  


 पद्मनाभ 'गौतम' ✍️


खला - अंतरिक्ष, कहकशाँ - आकाशगंगा, नाख़ुदा - जहाज़ का कप्तान, बादबाँ - नाव की पाल, बज़्म - सभाI

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

एक समकालीन ग़ज़ल

 आज एक समकालीन ग़ज़ल -

ये मौसमों के बीच में मौसम नए-नए
हैरान कर रहे हैं मरासम नए-नए
दौरे-ख़िज़ाँ है, मौसमे-गुल भी है साथ में
किस्सा-ए-मुहब्बत में पेंच-ओ-ख़म नए-नए
कुछ उनकी इनायत है, कुछ हम भी बावफ़ा
ऐसे ही क्या मिले हैं रंजो-ग़म नए-नए
दुनिया का आदमी हूँ या बाहर की कोई शै
होने लगे हैं मुझको भी वहम नए-नए
हर बात पे मुक़ाबिल, हर बात पे नाराज़
ये मेरे शहरयार हैं, रुस्तम नए-नए
चलने में साथ ठोकरें, उलझन, ये हड़बड़ी
लाज़िम है मुश्किलें ओ हमकदम नए-नए
मौसम गुलों का पीली ये सरसों नई दुल्हन
इतरा रहा पलाश ज्यों बलम नए-नए
मरासम/मरासिम - ताल्लुक, दौरे ख़िज़ाँ - पतझड़, मौसमे-गुल - वसंत ॠतु, पेंच-ओ-ख़म - जटिलताएँ, मुक़ाबिल - सामने खड़ा, शहरयार - अधिकारी/मेयर, रुस्तम - ताकतवर, वीर

सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

आज यह ग़ज़ल आप गुणीजनों के सामने -

 आज यह ग़ज़ल आप गुणीजनों के सामने -

--------+++++++--------
भीत पर मन की ये बिरवे जड़ जमाए जा रहे
मन के आँगन ढीठ कुछ छतनार छाए जा रहे
है नई शतरंज, राजा ढाई घर, इक घर वज़ीर
ऊँट सीधे, फ़ील अब तिरछे बढ़ाए जा रहे
रात पूरी गाए मालिन, बीत जब अवसर चुके
राग सच में भोर के दुपहर सुनाए जा रहे
आ गए जंगल शहर, थक-हार कर प्रतिरोध में
युद्ध का 'हाका' किए संसद हिलाए जा रहे
यक्ष जैसे स्वप्न पूछें प्रश्न, व्याकुल सब यहाँ
लोग स्वप्नों को ही निद्रा में सुलाए जा रहे
दीप कच्ची मिट्टियों के, और यह उथली नदी
आस दीपक हैं प्रवाहित, या सिराए जा रहे?
द्वीप डूबे, अश्रुओं के ज्वार में, पर दुधमुहे
जीभ युद्धों को चिढ़ाते खिलखिलाए जा रहे
धूप सुलगी, अगन लहकी, बारिशें दूभर, मगर
ज़िद है, यह बनफूल जंगल को हँसाए जा रहे
इक उदासी का है जंगल, एक धूमिल आसमाँ
दूर से आती कोई धुन, हम भी गाए जा रहे
भीत - दीवार,
छतनार - छाते/छत की तरह फैलने वाला वृक्ष,
फ़ील - हाथी
'हाका' - न्यू-ज़ीलैंड की संसद में मूल निवासी युवा सांसद 'राना रौहिती' का युद्ध-घोष - 'माओरी हाका'
"रात पूरी गाए मालिन, बीत जब अवसर चुके" - बघेली बोली की एक लोकोक्ति से उद्धृत"
सिराना - विसर्जित करना

बुधवार, 29 जनवरी 2025

दूसरी ही मिलेगी। पहली को बचाओ।


लगातार डेढ़ बरस तक ‘रॉक मैकेनिक्स’ की किताबों में सर खपाने के बाद आज़ाद हूँ और आज निकला हूँ आवारगी के लिए, नयी सड़क पर। ऊँ..हूँ! आवारगी वह नहीं , जो आप समझे! आवारगी में मेट्रो से चावड़ी बाजार की जगह चांदनी चौक पहुँच गया, गूगल ज्ञान की दया से। कोई कहता है वापस चावड़ी जाओ। कोई कहता है, सीधे जाओ। खैर! सीधे जाना ठीक है, चांदनी चौक स्टेशन की गर्दी में दोबारा फँसने से।आगे बढ़ते ही गली में मिल गये हैं पण्डित जी। पान बेचते। मन किया तो बनवा लिया। पूछा 'मगही'है, तो कहे ʼनहीं भैया, बनारसी। मगही महँगा पड़ता हैʼ। आश्चर्य तब हुआ, जब दिया जोड़ा पान! चट पूछा ‘पण्डित जी, कहाँ से?’, तो पता चला प्रतापगढ़। अब तो बनारस और इलाहाबाद भी पान जोड़े में नहीं देते! पण्डित जी बोले - 'हम चलाते हैं'। पूछा फोटो खींच लें बनारसी पान का, तो ज़वाब मिला, बिल्कुल! अड़तीस सालों से यहीं बैठते हैं!

ख़ैर, पान खाकर आगे बढ़े तो ‘नई सड़क’ पास ही मिल गयी। तिल धरने को भी जगह नहीं। उँगलियों के पोरों को अब तांगे नहीं, ई-रिक्शा चींथते हैं और कोई नहीं लगाता हाँक - 'हट जा जीणे जोगिये'। सुनने वाले 'गुलेरी' भी अब कहाँ रहे। यहाँ से श्वेता जी के लिए बीस साल पहले महँगी साड़ी खरीदी थी, आठ सौ की! वो न उम्र में आगे बढ़ती हैं, न साड़ियों की कीमत में। आज भी वहीं टिकी हुई हैं। दोनों ही में मेरा फ़ायदा है।
बहरहाल, ‘नई सड़क’ पर वो नहीं मिली जो चाहिए। किसी ने कहा ‘महिला हाट’ जाओ। वाया अज़मेरी गेट। दो किलोमीटर तो बहुत दूर है! जिसे खोजता हूँ , वह महिला हाट में मिलेगी। अब उसने अपना पता बदल लिया है। दरियागंज से चली गयी है, कुछ आगे। भले ई-रिक्शा वाले ने कहा उसके कुछ करीब छोड़ देगा, अज़मेरी गेट छोड़ कर। रुपये उतने ही मांगे पर बख़्शीश तो बनती है। रिक्शा वाला गूगल-पे नहीं चलाता और मेरे पास छुट्टा नहीं है। आस-पास कोई छुट्टा देने वाला भी नहीं है। लो अब कर लो बात!
‘डिलाइट’ के सामने है महिला हाट। अब रास्ता खाली है। ‘डिलाइट’ में लगी है भूल-भुलैया - 3 और ग्लेडियेटर -2। दूसरी के दो शो हैं, प्राइम और पहली का केवल एक, सुबह का।
अचानक ही लगा, महिला हाट में शायद ही वो मिले।दूसरी ही मिलेगी। पहली को बचाओ।
पुनश्च- उम्मीद की किरन बाक़ी है। बहुत में इकलौती, अंतिम पंक्ति में पार्क के पीछे के चबूतरे के बगल की दुकान। विनोद कुमार शुक्ल और मज़ाज वहीं पर मिलेंगे पास-पास।

भगदड़  

क्या वह आदमी

जिसने खोया है

मक्के की भगदड़ में
अपनी माँ को
हँस सकेगा
महाकुम्भ की भगदड़ में
मरते लोगों पर
या वह, जिसने खोया है
अपना बेटा
महाकुम्भ की भगदड़ में
अब कभी हँसेगा
हज में मची भगदड़ पर
हज और महाकुम्भ में
भगदड़ के बाद
लाशें थीं एक समान मुद्राओं में
चेहरों पर अंतिम भाव
बदहवासी, भय और हताशा के
जब मचती है भगदड़
तब मरता नहीं है धर्म
मरती नहीं है कोई किताब
मरता है तो बस एक आदमी
वह अब किसी धर्म का अनुयायी नहीं
पर अब भी होता है
किसी का पिता
किसी का भाई
किसी की माँ, बहन, बेटी
किसी का आसरा
किसी की उम्मीद
मुझे नहीं पता कि
धर्मस्थलों में मरकर,
वह भी भगदड़ की
अकाल मृत्यु में,
मिलता होगा कैसा स्वर्ग
पर मैं बखूबी जानता हूँ
पिता को अकालमृत्यु में
खो देने पर
मिलने वाले नर्क को।
30/01/2025

सोमवार, 27 जनवरी 2025

ग़ज़ल


खिला यूँ ही न गुलमोहर अकेला



कहीं नींदें, कहीं बिस्तर अकेला

कोई रहता है यूँ अक्सर अकेला


नदी पर्वत से कहती है ये हँस कर

यहीं बहते हैं हम, मत डर अकेला


मुझे शक ख़ुद पे ही होने लगा अब

कि खो सकता हूँ मैं बाहर अकेला 


ये पटरी है सड़क की तख़्ते-ताऊस 

यही कह कर है ख़ुश बेघर अकेला


कगारों तक नदी पर्वत से लाई

झरा ऐसा ही क्या निर्झर अकेला


कई सपने, कई यादों के मौसम

कहा किसने कि है शायर अकेला


ख़िज़ाँ सर पे, दरख़्ते-इश्क़ है यह

खिला यूँ ही न गुलमोहर अकेला


पद्मनाभ, 27/01/2025




बुधवार, 22 जनवरी 2025


ये मुल्क है शोर पर फ़िदा








किसी की आँखों पर फ़िदा, किसी के तौर पर फ़िदा
किसी लिबास पर फ़िदा, किसी के ज़ोर पर फ़िदा
समझने-सोचने से कर के बैठा तर्क-ए-ताल्लुक
ये मुल्क शोर चाहता है , बस है शोर पर फ़िदा

ज़ोर - ताक़त, तर्क-ए-ताल्लुक - सम्बन्ध विच्छेद
22-01-2025 

सोमवार, 20 जनवरी 2025

बेटे पर दो कविताएँ 

 बेटा-1

छुटपन से लेकर
किशोरावस्था तक
ऐसा कोई दिन नहीं हुआ
जब राह चलते
उसके पाँव न टकराए हों
मेरे पाँवों से    
 
कभी-कभी
मेरी झिड़की भी -
ज़रा दूरी बनाकर चलो ना!’
 
अब जब चलने लगा है
सम्हल कर दूर-दूर,
मैं अक्सर देखता हूँ
पाँवों के बीच की
बढ़ी हुई दूरियों को
कई-कई बारI
 
बेटा-2
 
गलत दिशा से
आते हैं ज़ल्दियाए
डिलीवरी वाले लड़के
पर मुझे आदत है
केवल सही दिशा से
आती गाड़ियों को
देखने की
 
एक तो लगभग
चढ़ा ही देता है
मोटर-साइकिल
मेरे पैर पर 
 
पारा चढ़ने को है
कि बेटे ने कर दिया
रफ़ा-दफ़ा
सफ़ाई देते लड़के को
 
'देखते नहीं,
गलत आ रहा'
गरज़ रहा हूँ मैं
 
'रहने दीजिए,
दोनों तरफ़ देखने की
आदत डाल लीजिए,
ये दिल्ली है,
समझाता है मुझको
मुस्कुराते हुए!
 
बेटा बड़ा हो गया है
 
शायद लौट रहे
मेरे दोबारा
बच्चा होने के दिनI  

पद्मनाभ , २०-०१-२०२५

   

एक नगर, चार शायर, तरही ग़ज़लें - 13-04-2025

  एक नगर, चार शायर, तरही ग़ज़लें    - 13-04-2025  गेज डायरी :: एक कसबा, चार शायर, चार समकालीन ग़ज़लें - समकालीन ग़ज़ल आधुनिक युग की संवेदनाओं ...