आज यह ग़ज़ल आप गुणीजनों के सामने -
--------+++++++--------
भीत पर मन की ये बिरवे जड़ जमाए जा रहे
मन के आँगन ढीठ कुछ छतनार छाए जा रहे
रात पूरी गाए मालिन, बीत जब अवसर चुके
राग सच में भोर के दुपहर सुनाए जा रहे
आ गए जंगल शहर, थक-हार कर प्रतिरोध में
युद्ध का 'हाका' किए संसद हिलाए जा रहे
यक्ष जैसे स्वप्न पूछें प्रश्न, व्याकुल सब यहाँ
लोग स्वप्नों को ही निद्रा में सुलाए जा रहे
दीप कच्ची मिट्टियों के, और यह उथली नदी
आस दीपक हैं प्रवाहित, या सिराए जा रहे?
द्वीप डूबे, अश्रुओं के ज्वार में, पर दुधमुहे
जीभ युद्धों को चिढ़ाते खिलखिलाए जा रहे
धूप सुलगी, अगन लहकी, बारिशें दूभर, मगर
ज़िद है, यह बनफूल जंगल को हँसाए जा रहे
इक उदासी का है जंगल, एक धूमिल आसमाँ
दूर से आती कोई धुन, हम भी गाए जा रहे
भीत - दीवार,
छतनार - छाते/छत की तरह फैलने वाला वृक्ष,
फ़ील - हाथी
'हाका' - न्यू-ज़ीलैंड की संसद में मूल निवासी युवा सांसद 'राना रौहिती' का युद्ध-घोष - 'माओरी हाका'
"रात पूरी गाए मालिन, बीत जब अवसर चुके" - बघेली बोली की एक लोकोक्ति से उद्धृत"
सिराना - विसर्जित करना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें