बुधवार, 22 जनवरी 2025


ये मुल्क है शोर पर फ़िदा








किसी की आँखों पर फ़िदा, किसी के तौर पर फ़िदा
किसी लिबास पर फ़िदा, किसी के ज़ोर पर फ़िदा
समझने-सोचने से कर के बैठा तर्क-ए-ताल्लुक
ये मुल्क शोर चाहता है , बस है शोर पर फ़िदा

ज़ोर - ताक़त, तर्क-ए-ताल्लुक - सम्बन्ध विच्छेद
22-01-2025 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक नगर, चार शायर, तरही ग़ज़लें - 13-04-2025

  एक नगर, चार शायर, तरही ग़ज़लें    - 13-04-2025  समकालीन ग़ज़ल आधुनिक युग की संवेदनाओं का आईना है, जो परंपरा और नवीनता का अनूठा संगम प्रस्तुत...